Welcome on the website of Shreya Institute of Technology, Adarsh Complex, Dargah Road, Gopha, Amila, Dist. Mau - 275301 Admission Open for 2022                 अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  क्यों कई कंप्यूटर्स में A या B के बजाय “C” डिफ़ॉल्ट ड्राइव लेटर होता हैं?                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                 

Shreya Institute of Technology



IT World Article

कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer



1- Computer का हिंदी नाम संगणक है. Hindi name of computer is संगणक

2- विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यूर के हार्डडिस्‍क में सिर्फ 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था।

3- पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।

4- माउस का अविष्‍कार 1960 में डग कार्ल एंजेलबर्ट (Doug Engelbart Carl) के द्वारा किया गया था

5- आज पूरी दुनिया में कम से कम १ अरब से ज्‍यादा माउस बेचे जा चुके हैं।

6- डग कार्ल एंजेलबर्ट (Doug Engelbart Carl) नेे ऑग्‍मेंटेशन शोध केन्‍द्र के नाम से अपनी प्रयोगशाला बनाई इसी प्रयोगशाला में एआरपीएनेट के विकास में सहयोग किया, जो आगे चलकर इंटनरेट बना।

7- दुनिया के पहले (The world first) कॉम्प्यूटर मॉनिटर (Computer Monitor) का प्रयोग सर्वप्रथम 1980 में किया गया था

8- कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1968 में किया गया।

9- हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान-प्रदान हेतु आज हम CD, DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं, किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पूर्व इस कार्य के लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था।

10- दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्‍व में आया था। लेकिन बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्‍टोरेज क्षमता केवल 8 MB थी।

11- सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम (first computer program) में मशीन लैंग्वेज (Machine Language) का प्रयोग हुआ था ।

12- प्रतिमाह लगभग 5000 कॉम्प्यूटर वायरस (Virus) बनाये जाते हैं।

13- अब तक लगभग 17 अरब डिवाइस (Devices) में इन्‍टरनेट (Internet) प्रयोग किया चुका है।

14- स्टोरेज (storage) माध्यम की क्षमता की इकाई बाईट (Byte) है

15- दुनियॉ का पहला बेवब्राउजर (first web browser) 1993 में आया जिसका नाम मौज़ेक (Mosaic) था

16- दुनियॉ का पहला डोमेन नेम (first domain name) Symbolics.com के नाम से रजिस्‍टर हुआ

17- प्रतिमाह लगभग 5000 कॉम्प्यूटर वायरस (Virus) बनाये जाते हैं।

18- C ++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा (Modular programming language) है।

19- जावा भाषा (Java language) का आविष्कार (Invention) इन्फोसिस्टम (Infosystems) नामक कंपनी ने किया था ।

20- भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है

21- IBM का पूरा नाम इंटर नेशनल बिजनेस मशीन (International Business Machines) है

22- वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कंप्यूटरकृत करने के लिए सबसे आसान है

23- IBM 1401 वह पहला कंप्यूटर है जिसमें निर्वात ट्यूब के बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था

24- स्टोरेज (storage) माध्यम की क्षमता की इकाई बाईट (Byte) है

25- 1 किलोबाइट (kilobyte) 1024 बाइट (bytes) के बराबर है

26- DOS का पूरा नाम डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्टम (disk Operating System) है

27- पहले सभी कंंप्‍यूटर DOS पर आधारित होते थे,

28- DOS को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीदने के बाद इसका नाम MS DOS हो गया,

29- यह कमांड पर आधारित है सिस्‍टम हैै इसलिये इसे command prompt भी कहते हैं

30- DOS का विकास करके माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम को बनाया है

31- लेकिन आज भी हर विंडोज के साथ DOS यानि command prompt एप्‍लीकेशन आती है

32- रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) अमेरिकी मूल के कंप्यूटर प्रोग्रामर थे इन्होने 1972 में पहला ईमेल संदेश एक नेटवर्क दूसरे नेटवर्क तक भेजने का आविष्कार किया

33- रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) ने इसी ईमेल में पहली बार एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट, का प्रयोग किया

34- पहला ईमेल संदेश था QUERTYIOP. चौंकिये मत यह कोई विशेष कोड नहीं बल्कि यह आपके QUERTY की-बोर्ड की ऊपर वाली लाइन हैं।

35- पहला ईमेल अमेरिका के कैम्ब्रिज में एक कमरे में रखे दो कंम्यूटरों के बीच भेजा गया था।

36- Laptop का concept जब तैयार किया गया था तो आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि वह अपने Flip Form में नहीं था यानी आज जिस तरह Screen को मोडकर Laptop को बन्‍द किया जाता है उस रूप में नहीं वह बिलकुल सीधा था।

37- इस बिना Flip वाले Laptop की परिकल्‍पना 1968 में Alan Key द्वारा की गयी।

38- 1980 से पहले Laptop में हार्डडिस्‍क नहीं हुआ करती थी।

39- लैपटॉप में Touchpad Feature 1982 के बाद जोडा गया, जिसका इस्‍तेमाल आज तक Laptop में माउस की जगह किया जा रहा है, जबकि माउस की परिकल्‍पना 1960 में ही की जा चुकी थी।

40- वर्ष 1999 के बाद से Laptop में Wi-Fi प्रयोग होना शुरू हुआ।

41- 1981 में जारी Osborne Laptop का वजन लगभग 10 Kg था जो आज के मुकाबले लगभग 10 गुना ज्‍यादा है।

42- गूगल पर प्रति सेकण्ड 60000 सर्च किए जाते हैं यानि जब आप Google पर सर्च कर रहे होते है और रिजल्टस् आपके सामने तब 60000 अन्य लोगो को भी गूगल द्वारा सर्च की गई सामग्री प्रदर्शित की जाती है

43- गूगल का संचालन एक रिसर्च परियोजना के लिए स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने इसकी शुरुआत सन् 1996 की थी

44- सन् 2005 में गूगल ने Android कम्पनी को अपने अधिग्रहण कर लिया था

45- विकीपीडिया इंटरनेट पर सबसे बडा एन्साइक्लोपीडिया यानि विश्वकोश है

46- विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक गूगल से अाता है, विकीपिडिया को हर महीने लगभग 5 करोड लोग विकीपीडिया इस्तेमाल करते हैं, बावजूद इसके भी विकीपीडिया पर कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाता है।

47- विकीपीडिया 262 भाषाओं में उपलब्ध है। हिन्दी विकिपीडिया जुलाई 2003 में अस्तित्‍व में आया और 2015 तक हिन्दी विकीपीडिया में 1 लाख पेज और 2 लाख सदस्याें का ऑकडा पार किया।

48- विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा पढा जाने वाला लेख स्टीव जॉब्स का है।

49- यूट्यूब (Youtube) दुनियां की सबसे बडी वीडियो लाइब्रेरी (Video Library) है

50- पेपल कंपनी के कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने फरवरी 2005 में यूट्यूब को बनाया था

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट